लोजपा सांसद महबूब अली कैसर का बेटा राजद में शामिल

पटना। विधानसभा चुनाव के पहले तेजस्वी यादव अपना खेमा मजबूत करने में जुटे हुए हैं। तेजस्वी यादव ने लोजपा सांसद महबूब अली कैसर के बेटे युसूफ सलाउद्दीन कैसर को राजद की सदस्यता प्रदान की है। महबूब अली कैसर खगड़िया से लोजपा के लोकसभा सांसद हैं और अब उनके बेटे युसूफ कैसर ने तेजस्वी के साथ कदम मिलाकर चलने का फैसला ले लिया है।

सूत्र बताते हैं कि लोजपा से खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर के पुत्र यूसुफ सलाउद्दीन कैसर भी विधानसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। 2015 में भी ख़बरें सामने आईं थीं कि यूसुफ सहरसा जिले की सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जहां से उनके पिता 1995 और 2000 में विधानसभा का चुनाव जीते थे । बता दें कि वर्ष 2010 में कैसर कांग्रेस को छोड़कर लोजपा में शामिल हुए थे। उन्होंने खगड़िया से लोकसभा का चुनाव लड़ा और सांसद बने। यूसुफ के दादा चौधरी महबूब सलाउद्दीन सिमरी बख्तियारपुर से ही 1972, 1977, 1980 और 1985 में विधानसभा का चुनाव जीते थे। यूसुफ सलाउद्दीन कैसर इस बार विधानसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। वे युवा लोजपा के प्रदेश महासचिव भी रह चुके हैं।

Related Articles

Back to top button