लातेहार : कुएं में गिरा हाथी का बच्चा, कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला

लातेहार। जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशुनपुर गांव में बुधवार की रात जंगली हाथी का एक बच्चा कुएं में गिर गया । हालांकि 2 घंटे के बाद हाथियों ने खुद ही अपने बच्चे को कुएं से सुरक्षित निकाल लिया। परंतु इन 2 घंटों के अंतराल में हाथियों के चिंघाड़ से पूरा इलाका भयभीत रहा। जानकारी के अनुसार जंगली हाथियों का एक झुंड इन दिनों बालूमाथ थाना क्षेत्र में जमा हुआ है और किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। बुधवार की देर रात भी हाथियों का झुंड धान के फसल को खाने खेत में आए थे इसी दौरान खेत में बनाए गए सिंचाई के लिए कुएं नुमा गड्ढा में हाथी का एक बच्चा गिर गया। इस घटना के बाद हाथी काफी उग्र हो गए और उनके चिंघाड़ने से पूरे इलाके के लोगों में भय एवं दहशत व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल वन विभाग और पुलिस प्रशासन को दी। परंतु हाथियों के आक्रोश को देखकर प्रशासनिक महकमा भी कुछ भी करने से असमर्थ हो गया था। वन विभाग और प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों को किसी भी सूरत में कुएं के पास नहीं जाने की हिदायत दी। इसके बाद ग्रामीण खुद की सुरक्षा के लिए गांव के चारों ओर आग जलाकर घेराबंदी कर ली। लगभग 2 घंटे के बाद हाथियों ने अपने बच्चे को कुएं से निकाल लिया और जंगल की ओर चले गए। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

Related Articles

Back to top button