कोलकाता : मनीष शुक्ला की हत्या, राज्य के गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक को राज्यपाल ने बुलाया

कोलकाता। बैरकपुर के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के करीबी पार्षद मनीष शुक्ला की रविवार रात हत्या कर दी गई थी। अब राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने हत्या के मामले में सोमवार को राज्य सरकार के गृह सचिव और राज्य पुलिस के डीजी को तलब किया। मनीष शुक्ला की रविवार शाम टीटागढ़ पुलिस स्टेशन के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार उन पर 13 से 14 राउंड फायर किए गए थे। ईएम बाईपास के किनारे एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान रात को उनकी मौत हो गई। घटना से इलाके में तनाव बना हुआ है। इसी को लेकर बिगड़ती कानून व्यवस्था के बारे में, राज्यपाल धनखड़ ने गृह सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी और राज्य पुलिस के डीजी बीरेंद्र कुमार को तलब किया है। भाजपा ने हत्या के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है।
भाजपा के राज्य महासचिव (संगठन) सुब्रत चटर्जी ने ट्वीट किया कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र लहूलुहान है।मनीष शुक्ला को टीटागढ़ पुलिस स्टेशन से थोड़ी दूरी पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मनीष का खून व्यर्थ नहीं जाएगा।

Related Articles

Back to top button