कर्नाटक : 24 घंटे में कोरोना से 29 लोगों की मौत, 2576 नए मामले

बेंगलुरु। कर्नाटक में सोमवार को कोरोना के 2576 नए मामले दर्ज किए गए। अब राज्य में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 8,29,640 हो गई है। इसमें से 11221 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कोरोनावायरस को मात देने के पश्चात 7,73,595 लोग ठीक हो चुके हैं। सोमवार को प्रदेशभर में कोरोना से 29 लोगों की मौत हुई है, जिसमें बेंगलुरु अर्बन के 14 लोग शामिल हैं।

सोमवार को राज्यभर के विभिन्न अस्पतालों से 8,334 लोगों को डिस्चार्ज किया गया, जिसमें सर्वाधिक बेंगलुरु अर्बन के 5925, मैसूरु के 165, तुमकुरु के 176, उडुपी के 137, बेल्लारी के 155, दक्षिण कन्नड़ जिले के 121, मंड्या के 147, उत्तर कन्नड़ जिले के 246 समेत अन्य लोग भी शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने साेमवार की देर शाम अपने बुलेटिन में बताया कि आज कर्नाटक में कोरोना के 2576 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 1439 संक्रमितों के साथ बेंगलुरु पहले नंबर पर है, जबकि मैसूरु में 100, हासन में 87, तुमकुरु में 123, मंड्या में 92, हासन में 87 समेत अन्य जिलों के लोग भी शामिल हैं। सोमवार को आईसीयू में कुल 931 मरीजों को भर्ती किया गया जिसमें से 458 मरीज बेंगलुरु अर्बन से हैं।

Related Articles

Back to top button