काँग्रेस, जनसेवक और क्रिकेट का प्रेमी हूं, बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया

-ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी छोड़ने की अटकलों को किया खारिज

-कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं, सिपाही हूं और जमीन पर कार्य करता हूं, कांग्रेस में ही रहूंगा- सिंधिया

बीते कुछ समय से कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही थी। हालाँकि शनिवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। पार्टी छोड़ने की सभी अटकलों को सिंधिया ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि ‘मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं, सिपाही हूं और जमीन पर कार्य करता हूं। मैं कांग्रेस में ही रहूंगा।’

https://twitter.com/JM_Scindia/status/1200694380937371648

पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ने की अटकलों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं काँग्रेस, जनसेवक और क्रिकेट का प्रेमी हूं। इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए उद्धव ठाकरे और महाविकास अघाड़ी को बधाई दी।

https://twitter.com/JM_Scindia/status/1200061444361900038

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘श्री उद्धव ठाकरे जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। आपको और महाराष्ट्रविकासअघाड़ी को एक मजबूत महाराष्ट्र के निर्माण के लिए शुभकामनाएं। जय महाराष्ट्र।’ इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि महाराष्ट्र में तीनो दलों का महा विकास अघाड़ी महाराष्ट्र के विकास और प्रगति को शिखर पर पहुंचाएगा।

राजकुमार यादव की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button