जोधपुर : सेंट्रल जीएसटी ने चोरी पकड़ी, प्रोपराइटर को भेजा जेल

जोधपुर। सेन्ट्रल जीएसटी की ओर से कर चोरी मामले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। विभाग की ओर से फर्म के प्रोपराइटर को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां मजिस्ट्रेट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए।

सीजीएसटी आयुक्त जोधपुर आलोक गुप्ता के निर्देशन में पाली में बुलियन का व्यवसाय करने वाली एक फर्म पर कार्रवाई की गई जिसमें प्रोप्राइटर द्वारा बोगस फर्म बनाकर करोड़ों रुपये के फर्जी बिल जारी किए जा रहे थे। जांच के दौरान प्रोप्राइटर देव अड़ानिया ने प्रोपराइटर ने बोगस फर्म बनाकर जयपुर-मुंबई की फर्मो को फर्जी बिल जारी करना स्वीकार किया। बाद में प्रोप्राइटर अड़ानिया को गिरफ्तार कर लिया गया। कार्रवाई केंद्रीय जीएसटी आयुक्तालय जयपुर व जोधपुर की टीमों ने मिलकर की। इसमें केंद्रीय जीएसटी आयुक्तालय संयुक्त आयुक्त नितिन वापा व सीजीएसटी पाली संभाग के संयुक्त आयुक्त कुलदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीमों ने प्रोप्राइटर की फर्म के दस्तावेज, लेपटॉप आदि खंगाले। वहीं विभाग ने मामले में लिप्त जयपुर और मुंबई की अन्य फर्मों के विरूद्ध भी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button