जोधपुर : तकनीकी खराबी के कारण वायुसेना का हेलीकॉप्टर खेत में उतारा

जोधपुर। भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर में गुरुवार की सुबह तकनीकी खराबी आने से उसे आपात स्थित में ओसियां के बड़ली बासनी गांव में एक खेत में उतारना पड़ा। इससे पहले भी एक हैलीकाफ्टर की आपात लैडिंग हो चुकी है।

गुरुवार को हेलीकॉप्टर को अचानक खेत में उतारे जाने पर लोग कौतुहलवश जमा हो गए। कइयों ने तो वीडियो तक बनाया और वायरल किया। बाद में अन्य हेलीकॉप्टर बुलाकर दुरूस्त कर उसे रवाना किया गया।

सैन्य सूत्रों के मुताबिक जोधपुर एरिया से वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर गुरुवार की सुबह गुजर रहा था। तब इसमें अचानक तकनीकी गड़बड़ी होने पर पायलट ने उसे ओसियां तहसील के बड़ली बासनी गांव में एक खेत में आपात लैंड करवा दिया। हेलीकॉप्टर के अचानक खेत में उतारे जाने पर आस पास के ग्रामीण एकत्र हो गए और वीडियो बनाया। बाद में मथानिया पुलिस को सूचना दी गई। जाब्ता तैनात किए जाने के बाद लोगों को उससे दूर हटवाया गया। सूचना पर सेना के तकनीकी जानकार भी पहुंचे। उन्होंने तकनीकी खामी को दूर कर उसे फिर से रवाना कर दिया।

Related Articles

Back to top button