रवि किशन पर जया बच्चन का तंज, कहा जिस थाली में खाया, उसी में छेद कर रहे हैं…

 

सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला अब संसद में भी उठ गया है। ऐसे में अब इस मामले कि लेकर बॉलीवुड को निशाना बनाने वालों पर समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने निशाना साधा हैम सपा सांसद ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि जिस थाली में खाया, उसी में छेद कर रहे हैं।

दरअसल संसद के मानसून सत्र के पहले दिन रवि किशन ने लोकसभा में मादक पदार्थों का मुद्दा उठाया. यूपी स्थित गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने सोमवार को दावा किया कि पड़ोसी मुल्क चीन और पाकिस्तान हिन्दुस्तान की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने के लिये नशीले पदार्थों की तस्करी करा रहे हैं और नशे के इस जंजाल में बड़ी संख्या में फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी शामिल हैं. किशन के इस दावे पर समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने सदन में सख्त प्रतिक्रिया दी है।

जया बच्चन ने बिना नाम लिए कहा कि ‘फिल्म उद्योग में लगे हुए लोग सोशल मीडिया के जरिए भड़क रहे हैं। इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाले लोगों ने इसे नाली कहा है। मैं पूरी तरह से असहमत हूं. मुझे उम्मीद है कि सरकार ऐसे लोगों को इस तरह की भाषा का उपयोग नहीं करने के लिए कहेगी। जया बच्चन ने कहा, ‘सिर्फ इसलिए कि कुछ लोग बुरे हैं आप पूरे उद्योग की छवि को धूमिल नहीं कर सकते। मुझे शर्म आती है कि फिल्म उद्योग से नाता रखने वाले लोकसभा में हमारे एक सदस्य ने इसके खिलाफ बात की। यह शर्मनाक है।’

उन्होंने कहा, ‘फिल्म उद्योग लोगों के लिए रोजगार का एक स्रोत है। यह हमेशा सरकार की मदद करने के लिए आगे आया है। इसलिए, मैं आपसे उद्योग का समर्थन करने का अनुरोध करती हूं।’

बता दें कि रवि किशन ने कहा कि हमारे फिल्म उद्योग में इसकी पैठ हो चुकी है और एनसीबी इसकी जांच कर रही है। गोरखपुर से भाजपा सांसद ने कहा ‘मेरी मांग है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए और चीन तथा पाकिस्तान की साजिश पर रोक लगाई जाए।’

Related Articles

Back to top button