जौनपुर पंचायत चुनाव में इस बार चुने जायेंगे सिर्फ 1740 ग्राम प्रधान, जानिए क्यो

जौनपुर, उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में तीन नई नगर पंचायतों के गठन के बाद इस बार होने वाले पंचायत चुनाव में पिछले चुनाव के अपेक्षा 33 ग्राम प्रधान, 50 क्षेत्र पंचायत सदस्य व 437 ग्राम पंचायत सदस्य की सीटे कम होने के कारण 1740 ही ग्राम प्रधान चुने जायेंगे जबकि पिछले चुनाव में इनकी संख्या 1773 थी।

जौनपुर के जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में गौराबादशाहपुर,कचगांव और रामपुर बाजार को नगर पंचायत कर दिया गया है तथा शहर से सटे अनेक गांव नगर पालिका से जोड़े गये है।

ये भी पढ़ें-अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने जारी किए दो महत्वपूर्ण आदेश, जानिए क्या

उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में हुए पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य की संख्या 83 थी,इन सीटो पर कोई असर नहीं पड़ा है , इस बार भी 83 जिला पंचायत सदस्य चुने जायेगें। पिछले चुनाव में 1773 ग्राम पंचायत प्रधान का चुनाव हुआ था , इस बार यह संख्या घटकर 1740 हो गयी है, बीडीसी पद के 2077 सीटे थी इस बार यह आकड़ा कम होकर 2027 हो गयी है। ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 22001 सीटे थी इस चुनाव में 21544 सदस्यो के लिए चुनाव होगा।
गौरतलब है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद 2015 चुनाव में पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित था। सपा समर्थित राजबहादुर यादव जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गये थे और उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया।

Related Articles

Back to top button