जबलपुर: वेटरनरी कॉलेज में घुसा तेंदुआ, वाइल्ड टीम ने किया मुआयना

जबलपुर। शहर के वेटरेनरी कॉलेज परिसर में तेंदुए के पदचिह्न मिलने से दहशत का माहौल है। सूचना मिलने पर वेटरेनरी कॉलेज पहुंची वाइल्ड लाइफ टीम ने कॉलेज परिसर का मुआयना किया है। प्रारंभिक जांच में पदचिह्न तेंदुए के ही होने की बात कही गई है।

एक दिन पहले वेटरनरी कॉलेज के कर्मचारी ने न्यूट्रीशन विभाग के पास तेंदुए को देखा था, जिसके बाद विवि की वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट और वन विभाग की टीम ने मुआयना किया। लेकिन जांच में तेंदुआ होने से जुड़े कोई चिन्ह नहीं मिले। इसके बाद सोमवार सुबह वेटरनरी महाविद्यालय स्थित डीन बंगले के पास तेंदुए के पदचिन्ह मिले हैं। डीन डॉक्टर आर के शर्मा ने इन पदचिन्हों को देखा जिसके बाद तत्काल वाइल्ड लाइफ टीम को मौके पर बुलाया और जांच की गई। प्रारंभिक जांच में यह बताया गया है कि यह पद चिन्ह तेंदुए के ही हैं। इसके बाद यह तय हो गया है कि वेटरनरी कॉलेज में तेंदुआ मौजूद था। वन विभाग के अमले ने परिसर में रहने वाले सभी लोगों को घर में ही रहने को कहा है। बताया जाता है कि वेटरनरी कॉलेज से लगे सर्किट हाउस में भी तेंदुआ देखा गया था। वन विभाग ने वेटरनरी और सर्किट हाउस के आसपास रहने वालों को घर में रहने की हिदायत दी है। अब विभाग क्षेत्रों में कैमरे लगाकर निगरानी करने की तैयारी कर रहा है।

Related Articles

Back to top button