इंदौर : कोरोना के 372 नये मामले, 3 लोगों की मौत

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में 372 नये मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। इसके साथ ही मरीजों की संख्या 30,754 और मरने वालों का आंकड़ा 649 पहुंच गया है।

इंदौर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया ने गुरुवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा बुधवार देर रात 2818 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 372 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। नए मामलों के साथ जिले में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या 30,754 हो गई है। वहीं इंदौर में तीन लोगों की मौत होने की भी पुष्टि हुई है। इसके साथ ही यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है।

हालांकि, राहतभरी खबर यह है कि इंदौर में कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। यहां अब तक 26,373 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट आए हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या अब 3500 के करीब है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार चल रहा है।

Related Articles

Back to top button