भारतीय दूतावास ने भारतीयों की मदद के लिए चीन में शुरू किए दो हेल्पलाइन नंबर !

चीन पर बरपे कोरोना वायरस के कहर को लेकर रविवार को भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि चीन में फैले घातक कोरोना वायरस के तहत बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास की भारतीयों के स्वास्थ्य पर नजर है । भारतीय दूतावास ने लोगों की मदद के लिए चीन में दो हेल्पलाइन भी शुरू की है ।

केंद्रीय विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट कर लिखा, ‘बीजिंग स्थित हमारे दूतावास की भारतीयों के स्वास्थ्य पर नजर है ।’ इसके अलावा इस मामले को लेकर भारतीय मिशन ने ट्वीट किया है, ‘बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास वुहान शहर सहित हुबेई प्रांत में भारतीयों, खासकर छात्र समुदाय के साथ लगातार सम्पर्क में है । और उनके स्वास्थ्य एवं उनके कुशलक्षेम पर नजर रखे हुए है ।’

इससे आगे भारतीय मिशन ने कहा, ‘हम उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के संबंध में उठाए जाने वाले अन्य कदमों एवं प्रक्रिया के संबंध में चीनी अधिकारियों के साथ भी सम्पर्क में हैं । चीन में भारतीयों की हरसंभव मदद करने के लिए +8618612083629 और +8618612083617 दो हेल्पलाइन भी चालू हैं ।’

Related Articles

Back to top button