फर्जी मास्टररोल पर मनरेगा की अवैध निकासी

देवघर। सोनारायठाढ़ी प्रखण्ड के ठाढ़ी लफड़ा पंचायत के सिमरा गांव में बने प्रधानमंत्री आवास लाभुकों को मनरेगा के भुगतान की राशि अब तक नहीं मिल पाई है। लाभुक रंजीत राव और ऋषि मुनी मुर्मू ने बुधवार को बताया है कि प्रधानमंत्री आवास में 1 लाख 20 हजार रुपये के अलावा नरेगा द्वारा 90 मेंडेज की राशि ₹15हजार120 रुपए मिलना था। लेकिन बिचौलियों, पंचायत कर्मी और प्रखंडकर्मी के मिलीभगत से मनरेगा द्वारा मिलने वाले राशि की अवैध निकासी हो गई है। जबकि प्रधानमंत्री आवास में डिमांड के समय लाभुकों का हस्ताक्षर अनिवार्य है । मास्टर रोल में भी प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों का हस्ताक्षर रहना अनिवार्य है। लेकिन इसे अनदेखा करते हुए रोजगार सेवक, पंचायत सचिव ,मुखिया एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा मास्टर रोल में हस्ताक्षर कर पैसे की अवैध निकासी कर ली गई है।

Related Articles

Back to top button