उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े हॉटस्पॉट क्षेत्र आगरा में आईएएस अधिकारी आलोक कुमार ने लिए कई प्रमुख फैसले

पूरे भारत में कोरोनावायरस कहर बरपा रहा है। कोरोनावायरस संक्रमित लोगों का आंकड़ा हर दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में भी कोरोनावायरस के मामले बढ़े हैं। वही उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमित लोग आगरा में मौजूद है। आगरा उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा कोरोनावायरस हॉटस्पॉट क्षेत्र बन चुका है। ऐसे में आगरा में एक नए आईएएस अधिकारी की तैनाती की गई है। यह आईएएस अधिकारी आलोक कुमार है। जो कोरोनावायरस क्राइसिस में आगरा के नोडल बनकर आए हैं।

आईएएस अधिकारी आलोक कुमार जब से कोरोना crisis में आगरा के नोडल बनकर आये हैं, तब से उन्होंने कुछ प्रमुख फैसले लिए हैं।

1। कंटेंमेंट जोन में अब और अधिक सख्ती रहेगी और जोन के अंदर के संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आने वालों का हर हाल में 48 घण्टे में सेम्पलिंग हो जाये

2। KGMU ने दी रज़ामन्दी, कि अब रोज़ाना आगरा से 200 सेम्पल भेजे जा सकेंगे, जिससे व्यापक सेम्पलिंग में मदद मिलेगी।

3। सब्ज़ी और दूध बेचने वालों की भी व्यापक सेम्पलिंग कराई जाएगी।

4। सभी बड़े क्वारन्टीन सेंटर का ADM प्रोटोकॉल अपने स्तर से रोज़ाना समीक्षा करेंगे और शिफ्ट जे अनुसार ड्यूटी लगेगी

5। प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए IMA आगरा से वार्ता हुई है, साथ ही सरकारी चिकित्सको की अचानक इन अस्पतालों की रेंडम चेकिंग करेगी। और बाकायदा एक helpline भी चलाई जा रही है, जहां कोई भी इलाज से जुड़ी शिकायत या मदद मांग सकता है।

CDO को इस काम का ज़िम्मा सौंपा गया है।

Related Articles

Back to top button