नीति आयोग में एक अधिकारी निकला कोरोना पॉजिटिव, नीति आयोग दो दिनों तक रहेगा सील

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। भारत में कोरोनावायरस के मामले 28000 के पार हो चुके हैं। हर दिन ये आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। वहीं राजधानी दिल्ली में भी तीन हजार से ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमित मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इसी के साथ दिल्ली में 97 कोरोनावायरस कंटेनमेंट जोन भी बना दिए गए हैं। इन इलाकों में किसी के भी आने जाने की इजाजत नहीं दी गई है। वहीं अब बड़ी खबर है कि नीति आयोग में एक अधिकारी कोरोनावायरस संक्रमित पाया गया है।

अजीत कुमार, उप सचिव (प्रशासन), नीति आयोग ने बताया कि नीति आयोग में एक अधिकारी COVID19 से संक्रमित पाया गया है। बिल्डिंग को पूरी तरह से डिसइनफेक्ट और सैनिटाइज करने के लिए दो दिन सील किया जा रहा और साथ ही आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

बता देंगे अब बिल्डिंग के लोगों का कोरोनावायरस टेस्ट भी किया जाएगा। जिसके बाद पूरी बिल्डिंग की एक रिपोर्ट बनाकर तैयार की जाएगी। नीति आयोग में एक कोरोनावायरस पॉजिटिव मामला सामने आने पर हड़कंप मच गया।

Related Articles

Back to top button