हरदोई : प्रशासन का दिखा अमानवीय चेहरा ! किसानों पर सितम , कूड़ा जलाने वालों पर कर रहे है रहम, जाने पूरा मामला…

हरदोई : किसानों पर सितम और नगरपालिकाओ पर रहम , ये कहाँ का न्याय है सरकार , किसान खेत में पराली जलाएं तो मुकदमा और नगर पालिकाएं शहर कस्बों में कूड़ा जलवाएँ तो स्वच्छता अभियान । किसानों की पराली से कार्बन डाई आक्साइड निकलती है अफसरों की नज़र में पर कूड़ा जलने से जैसे ऑक्सीजन फैल रही हो फिजाओं में ।

इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार किसानों से पराली न जलाए जाने का अनुरोध किया जा रहा है पर कूड़ा जलाने वाली बात जब पूछी गयी तब कन्नी काटते नज़र आये जिम्मेदार अफसर ।

किसानों पर दर्ज हुए इन मामलों के चलते किसान यूनियन ने भी बीते दिनों मोर्चा खोला था और आंदोलन करने की धमकी दी थी पर असर कुछ खास होता नही नज़र आया अब तक खुद सीएम योगी भी किसानों को परेशान ना करने की बात कह चुके हैं जिसके बाद जिले के अफसर कुछ चेते जरूर हैं पर अदालत की आड़ में किसानों पर ज़ुल्म बदस्तूर जारी हैं , ऐसे में अन्नदाता को राहत कैसे मिलेगी , कौन देगा ये आने वाला समय ही बता सकता है ।

रिपोर्टर – अभिनव द्विवेदी

Related Articles

Back to top button