गुना : युवती के खाते से उड़ाए 99 हजार 250 रुपए

गुना। जिले के राघौगढ़ में ऑनलाइन मोबाइल खरीदते हुए एक युवती के खाते से 99, 250 रूपए निकालकर धोखाधड़ी किए जाने का समाचार है। इस आशय की शिकायत युवती की ओर से राघौगढ़ थाने में किए जाने के बाद शनिवार को पुलिस अधीक्षक को भी लेखी शिकायत की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राघौगढ़ के सदर बाजार निवासी राकेश जैन की पुत्री मानसी जैन ने अमेजॉन कंपनी से 9 हजार 5 सौ रूपए में एक मोबाइल खरीदने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया था, जिसका भुगतान भी कर दिया गया था, लेकिन मोबाइल अभी तक नहीं आया। इसी बीच उसके मोबाइल पर लकी ड्रॉ खुलने का झांसा देते हुए एकाउंट नंबर व आईएफएससी कोड पूछकर 55 सौ रूपए यह कहते हुए जमा करा लिए गए कि आपको 7 लाख 50 हजार रूपए का लकी ड्रॉ मिलेगा। इसके बाद एकाउंट चैक करने और पैसा जमा हो जाने का हवाला दिया गया, लेकिन उक्त राशि जमा नहीं हुई थी। इसी बीच ड्रॉ राशि की चार फीसदी राशि 30 हजार रूपए और फिर 63 हजार 7 सौ रूपए भी जमा करा दिए गए। इसके बाद एचएसबीसी कंपनी के एक लेटर पेड पर भेजे गए पत्र में 18 प्रतिशत जीएसटी की राशि जमा कराने को भी कहा गया, तब कहीं जाकर फरियादिया मानसी को स्वयं के साथ धोखाधड़ी हो जाने का अंदेशा हुआ। उसने पिता राकेश जैन को इस आशय की जानकारी दी। जिन्होंने मोबाइल नंबर पर बात की तो पहले 25 हजार रूपए और फिर 10 हजार रूपए जमा करने को कहा गया। इसी पर से पूरा का पूरा मामला धोखाधड़ी मानते हुए इस आशय की शिकायत राघौगढ़ थाने में की जाकर संबंधित मोबाइल नंबर और बैंक खाते आदि के साक्ष्य देते हुए कार्यवाही की मांग की गई। साथ ही धोखाधड़ी पूर्वक जमा कराई गई 99 हजार 2 सौ 50 रूपए की राशि वापस दिलाए जाने की मांग की गई। इसके बाद शनिवार को एसपी को लेखी शिकायत पत्र देते हुए धोखाधड़ी के इस मामले में कार्रवाई की मांग की।

Related Articles

Back to top button