अमेठी: डायल 112 पुलिस ने मुस्तैदी से डयूटी निभाते हुए पेश की ईमानदारी की मिसाल

खबर यूपी के अमेठी से है जहां देर रात ट्रेन से उतरे यात्री ने घर जाने के लिए ऑटो बुक कर अपने सभी सामान के साथ घर के लिए चला। घर पहुंच के यात्री ने सारा सामान तो उतार लिया लेकिन एक बैग जिसमें 10 हजार रूपए नकद व अन्य जरूरी कागजात थे, उतारना भूल गया और ऑटो चालक को भुगतान देकर चलता कर दिया।

दिल्ली से चलकर वाराणसी जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से राम संजीवन मिश्रा निवासी भुचकवारे थाना क्षेत्र संग्रामपुर अमेठी रात्रि 2.50 बजे उतरे और ऑटो बुक कर घर पहुंचे लेकिन भूलवश अपना एक बैग ऑटो में छोड़ दिया और ऑटो वाला पेमेंट लेकर लौट पड़ा। अपना एक बैग न पाकर राम संजीवन ने तुरन्त 3.42 बजे 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर हरकत में आई पी आर वी 2772 के पुलिस कर्मियों ने उस ऑटो को खोज निकाला व बैग को बरामद कर पीड़ित को सौंपा। पीड़ित राम संजीवन ने डायल 112 पुलिस से बैग पाकर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button