CAA,NRC के विरोध में होने वाली बैठक का टीएमसी, बीएसपी और आप ने किया बहिष्कार

नागरिकता संशोधन कानून और NRC के खिलाफ विपक्ष की सभी पार्टियां विरोध में खड़ी है। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस तो लगातार इसके विरोध में प्रदर्शन भी का रही है। वहीं कांग्रेस ने आज इस मुद्दे पर दिल्ली में सभी विपक्ष पार्टियों कि बैठक बुलाई है। जिसमें अब धीरे धीरे कर के सभी पार्टियों ने शामिल होने से मना कर दिया है।

मायावती कि बीएसपी इस बैठक में शामिल नहीं होगी। उन्होंने इस बैठक का बहिष्कार किया है। वहीं ममता बनर्जी भी इस बैठक में शामिल नहीं होगी। अब खबर है कि आम आदमी पार्टी भी इस बैठक में शामिल नहीं होगी। जिससे कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली में होने वाली इस बैठक में तीन बड़ी पार्टियों ने अपने हाथ पीछे खींच लिए है। मायावती का कहना है कि कांग्रेस ने बीएसपी के साथ राजस्थान में अच्छा नहीं किया।

बता दें कि सीएए और NRC के खिलाफ कांग्रेस चाहती थी कि सभी विपक्षी मिलकर रणनीति बनाएं। साथ ही इस बैठक में छात्रों के साथ हुई बर्बरता का मुद्दा भी उठाया था। ये बैठक आज 2 बजे होनी हैं। लेकिन इन तीन दलों के पीछे हटने की वजह से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।

Related Articles

Back to top button