शामली पुलिस और गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, दो बदमाशों को गोली लगने के बाद किया गिरफ्तार

शामली जनपद के कांधला थाना क्षेत्र मे गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाशों के गोली लगने के बाद दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिनके कब्जे से एक टाटा पिकप मैजिक गाड़ी व दो जिंदा गाय बरामद की है। पकड़े गए दोनों बदमाशों से एक एक तमंचा भी बरामद हुआ है। जब कि दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे है।दोनों बदमाशों पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है अब पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही सुरु कर दी है ।

जनपद के कांधला थाना क्षेत्र के गांव कांधला व बुढ़ाना मार्ग पर गांव भाभीसा के पास चार गौ तस्करों से पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । जबकि दो अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे है। पकड़े गए दोनों युवकों के पास से एक-एक देसी तमंचा कई जिंदा कारतूस व कई खोखे बरामद हुए हैं । मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार दोनों बदमाश गुलजार पुत्र इकराम निवासी न्याजु पूरा थाना कोतवाली व जावेद पुत्र नसीब मोहल्ला कृष्णा पुरी थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं । जिनके कब्जे से पुलिस ने एक टाटा मैजिक गाड़ी व दो जिंदा गाय बरामद की है । पकड़े गए दोनों बदमाश लूट ,हत्या का प्रयास व गौ तस्करी के करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं । वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि पुलिस और गौ तस्करों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई है जिसमें पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गोली लगने पर घायल हालत में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से एक एक देसी तमंचा कई जिंदा कारतूस व खोखे बरामद हुए और उनके पास से एक टाटा पिकअप गाड़ी व दो जिंदा गाय बरामद हुई है पकड़े गए दोनों बदमाशों पर करीब डेढ़ दर्जन लूट, इरादतन हत्या, गौ तस्करी व अन्य कई संगीन मामलों में मामले दर्ज हैं । पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है ।

Related Articles

Back to top button