फतेहाबाद : नशा तस्करी में गिरफ्तार 2 आरोपी निकले कोरोना पॉजिटिव, चौकी में मचा हड़कंप

फतेहाबाद। कोरोना कहर के चलते पुलिस द्वारा अपराधियों को पकडऩा भी मुश्किल हो रहा है। ऐसा ही एक वाक्या कुलां में सामने आया है। कुलां पुलिस चौकी की टीम नशा तस्करी के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इन्हें बाद में न्यायालय में भी पेश किया था, लेकिन जब उनकी कोरोना जांच हुई तो दो आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दो आरोपियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ पुलिस चौकी में हंड़कंप मच गया है। इसके साथ ही एहतियाती कदम उठाते हुए चौकी प्रभारी समेत गिरफ्तारी व कानूनी प्रक्रिया के दौरान आरोपी के संपर्क में आए सभी पुलिसकर्मियों के कोरोना नमूने लिए गए है। इसमें राहत की बात यह रही कि सभी पुलिस कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। गिरफ्तार आरोपियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम चौकी में पहुंची, जहां से दोनों को फतेहाबाद भर्ती किया गया है। दरअसल इन दिनों कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु किसी भी आरोपी को पकडऩे के बाद उसे जेल में तभी भेजा जाता है, जब उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ जाती है। इसी के तहत सभी आरोपियों के टेस्ट कराए जाते हैं। चौकी प्रभारी कपिल देव ने बताया है कि जाखल मंडी निवासी कुलदीप सिंह उर्फ नानू व कुलदीप सिंह को एनडीपीडी एकट के तहत नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित 29 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। इनकी निशानदेही पर 1 अक्तूबर को नशीली गोलियों के असली सप्लायर जींद निवासी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर उनकी कोरोना सैंपलिंग करा, हवालात में बंद करवाया गया था। 2 अक्तूबर को आरोपियों को न्यायालय में भी पेश किया था। जाखल स्वास्थ्य विभाग के इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बताया कि जाखल निवासी कुलदीप सिंह व जींद निवासी सुनील कुमार की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

Related Articles

Back to top button