शामली : आत्महत्या के कगार पर गन्ना किसान,जनपद की तीनों शुगर मिल पर करीब 400 करोड़ भुगतान

कोरोनावायरस महामारी और प्राकृतिक महामारी की दोहरी मार झेल रहे किसानों के संबंध में भारतीय किसान यूनियन के कई कार्यकर्ताओं ने गन्ना सोसायटी में DSO का घेराव करते हुए गन्ना भुगतान और प्राकृतिक आपदा से नष्ट हुई किसानों कि बर्बाद हुई फसल का सरकार से उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की।

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव ने बताया कि जनपद का किसान इस मनहमारी के चलते बर्बाद हो चुका है और पूरी तरह से टूट चुका है और ऐसे में मिलो द्वारा  गन्ना भुगतान भी नहीं दिया जा रहा है ऊपर से बारिश और आंधी तूफान से भी किसान की गेहूं और अन्य सब्जी आदि की फसलों को भारी नुकसान हुआ है किसान का गन्ना खेती में पड़ा हुआ है मिल द्वारा पर्ची भी नहीं भेजी जा रही जनपद में तीनों मिलो पर करीब 400 करोड़ रुपए का गन्ना बकाया भुगतान है इसीलिए आज डीएसओ का घेराव किया गया है अगर जल्द ही भुगतान नहीं मिलता तो अगली रणनीति बनाई जाएगी जरूरत पड़ी तो सोसायटी का घेराव भी किया जाएगा जनपद का किसान पूरी तरह बर्बाद हो चुका है।किसान का रखवाला ऊपरवाला खुदा है या फिर नीचे सरकार को सुनिश्चित कराना चाहिए कि सभी मिलो द्वारा गन्ने का भुगतान किसानों को मयब्याज दिलवाया जाए और प्राकृतिक आपदा में जिन किसानों की गेहूं ,सब्जी आदि की फसल बर्बाद हुई है उनके लिए राहत पैकेज की व्यवस्था करवाई जाए और यदि जल्द ही सरकार ने यदि किसानों की मदद नहीं जी तो भुखमरी से तंग किसान खुदकुशी करने की मजबुर होगा इस दौरान सभी  किसान यूनियन कार्यकर्ताओं द्वारा  मस्क लगाया गया और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए किसानों कि बात सरकार तक पहुंचाई।

Related Articles

Back to top button