भोपाल में आबकारी विभाग ने छापा मार कर देशी शराब जब्त की

भोपाल : मध्यप्रदेश के भाेपाल जिले की बैरसिया तहसील के गांवों में आबकारी और पुलिस विभाग की टीम ने छापा मार कर अवैध रूप से बनाई गई 35 लीटर देशी शराब और 550 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर छह लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा संग्रहण, विनिर्माण के विरुद्ध कार्यवाही के लिए गठित इस संयुक्त टीम ने कल जिले की बैरसिया तहसील के कजली खेड़ा, कालापानी कोलार गांव के छापा मार कार्रवाई की।

इस दौरान गांव में स्थित नालों के किनारे से टंकियाें, ड्रमों और कुप्पियों में भरा 550 किलो महुआ लाहन और 35 लीटर देशी शराब जप्त की गई ।

इस मामले में 6 व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जप्त महुआ लाहन के सैंपल लेकर उसे नष्ट कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button