गिरिडीह में डायरिया का प्रकोप, दर्जनों लोग बीमार, 2 की हालत गंभीर

गिरिडीह. झारखंड के गिरिडीह जिले में इन दिनों डायरिया का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. जिले के गावां प्रखंड के राजपुरा और चिहुटियां गांव में इसका प्रकोप सबसे ज्‍यादा है. यहां बड़ी तादाद में लोग डायरिया से ग्रस्‍त बताए जा रहे हैं. डायरिया का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. प्रखंड में बुजुर्ग से लेकर युवा तक इस बीमारी की चपेट में बताए जा रहे हैं.

गावां प्रखंड के हिराहरी निवासी जागेश्वर प्रसाद यादव पिता वज़ीर महतो उम्र 52 वर्ष, निवास कुमार पिता सुधीर प्रसाद यादव उम्र 5 वर्ष, कलवा देवी पति रमेश प्रसाद यादव उम्र 37 वर्ष व प्रिंस कुमार पिता पिंटू यादव उम्र 7 वर्ष सभी चिहुटियां निवासी डायरिया से ग्रसित हैं. इन लोगों को रविवार की रात गावां सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहीं, निवास कुमार पिता सुधीर प्रसाद यादव का स्थिति गंभीर देखते हुए उन्‍हें गिरीडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. शुक्रवार सुबह को जानकी देवी पति स्व. प्रेम राय उम्र 50 वर्ष, दिनेश राय पिता बद्री राय उम्र 15 वर्ष, लखिया देवी पति मदन राय उम्र 30 वर्ष, मंजू देवी पति कैलाश राय उम्र 24 वर्ष और पिंटू राय पिता अर्जुन राय उम्र 17 वर्ष सभी राजपुरा निवासी को गावां सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

झारखंड में कब होंगे पंचायत चुनाव? जानें लेटेस्‍ट अपडेट

गांव में लगातार डायरिया मरीजों की बढ़ती संख्या पर गावां सामुदायिक चिकित्‍सा केंद के चिकित्सा प्रभारी डॉ. चन्द्र मोहन प्रसाद ने कहा कि डायरिया फैलने का कारण कुएं के गंदे पानी का सेवन हो सकता है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है. वहीं, जिला परिषद सदस्य इमरान अंसारी ने बताया कि गावां प्रखंड में डायरिया भयावह रूप ले रहा है. हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. गावां में स्पेशल राहत टीम की मांग को लेकर पत्राचार करेंगे. वहीं, उपप्रमुख नवीन यादव ने जिला प्रशासन से युद्ध स्तर पर काम करने का आग्रह किया है.

Related Articles

Back to top button