दिल्ली सरकार ने तबलीगी जमात के लोगों को ठीक होने के बाद घर जाने का दिया आदेश

राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात से जुड़े लोगों को दिल्ली सरकार ने घर जाने का आदेश दिया है। दिल्ली के स्वास्थ्य और गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि करीब एक हजार कोरोनावायरस कर्मी जमाती ठीक हो चुके हैं और उन्हें घर जाने दिया जाए। इसी के साथ सत्येंद्र जैन ने यह भी कहा कि जिन लोगों पर मुकदमा दर्ज है उन पर पुलिस कार्रवाई करें। बता दें कि करीब चार हजार से ज्यादा ऐसे लोग थे जिनको मार्च के आखिर में निजामुद्दीन मरकत से और अन्य जगहों से पकड़ा गया था।

इनमें से एक हजार से ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए थे। बाकी लोगों को अलग अलग क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था। अब जो संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं उन्हें घर जाने का सरकार ने आदेश दे दिया है। बता दे कि तबलीगी जमात के यह लोग सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए थे। जो जो तबलीगी जमात के लोग निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए थे उन्हें क्वॉरेंटाइन कर लिया गया था। ऐसे में दिल्ली सरकार नहीं संक्रमित लोगों को ठीक होने के बाद बड़ा फैसला लेते हुए घर जाने का आदेश दिया है।

Related Articles

Back to top button