मानवीय संवेदनाएं हुई तार-तार, मृत मिले अधेड़ के शव को कूडा गाडी में डालकर ले जाया गया कोतवाली

बलरामपुर—बलरामपुर में मानवीय संवेदनाएं उस वक्त तार-तार हो गयी जब सडक के किनारे फुटपाथ पर मर गये एक अधेड का शव कूडा गाडी में डालकर कोतवाली लाया गया। वीडियो वायरल होने के बाद एक दारोगा और दो पुलिस कर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है जबकि कूडा गाडी में शव लादने वाले नगरपालिका के चार कर्मचारियों को भी निलम्बित कर दिया गया है।

घटना कोतवाली उतरौला तहसील मुख्यालय की है। सादुल्लानगर थनाक्षेत्र के सहजौरा गाँव का रहने वाला अनवर अली उर्फ झिनकन उतरौला तहसील में अपने काम के सिलसिले में आया था। तहसील गेट के सामने अनवर अली की तबियत बिगडी तो वह फुटपाथ पर ही लेट गया। फुटपाथ पर ही अनवर अली की मौत हो गयी। स्थानीय लोगो की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने पहले मेडिकल की टीम को बुलाया। मेडिकल की टीम ने मौके पर पहुँच कर कोरोना जाँच के लिये शव का सैम्पल भी लिया। इसके बाद पुलिस ने नगरपालिका उतरौला की कूडा गाडी को बुलाया और बडे ही अमानवीय तरीके से पुलिस की मौजूदगी में नगरपालिका कर्मचारियों ने शव को कूडा गाडी में लादकर कोतवाली उतरौला तक पहुँचाया। शव के साथ किये गये इस अमानवीय व्यवहार का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी देवरंजन वर्मा ने वीडियों में दिखाई पड रहे उतरौला कस्बे के इंचार्ज आरके रमन और दो सिपाहियो को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। जिला प्रशासन के निर्देश पर उतरौला नगर पालिका के उन चार कर्मचारियों को भी निलम्बित कर दिया गया है जो शव को कूडा गाडी में डालकर ले गये थे। इस मामले में एसडीएम उतरौला और सीओ उतरौला की संयुक्त जाँच टीम बनाई गयी है जो मामले की जाँच कर अपना रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेगी।

Related Articles

Back to top button