इंदौर में बुधवार को 171 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, 12 हजार के पार पहुंची कुल संक्रमित संख्या

इंदौर: जिले में कोरोना वायरस के मरीजों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बुधवार को जारी हुई रिपोर्ट में 171 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 12 हजार का आंकड़ा पार करते हुए 12,031 तक पहुंच गई है. जिले में अब तक 375 मरीजों की कोरोना से मौत ही चुकी है.

बता दें जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार को जारी हुई रिपोर्ट में 1739 मरीजों के सेंपल जांचे गए थे, जिसमें 1517 सेंपल नेगेटिव आए, तो वहीं 171 सेंपल पॉजिटिव पाए गए हैं.

प्रदेश में 1064 नए मामले आए सामने

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का प्रभाव लगातार बढ़ते ही जा रहा है. बुधवार को जारी हुई रिपोर्ट में नए मरीजों का आंकड़ा हजार को पार करते हुए 1064 तक जा पहुंचा. इन्हें मिलाकर अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 56,864 हो गई है.

Related Articles

Back to top button