मैक्सिको में भी पहुंचा कोरोना का नया स्ट्रेन, जानें स्वास्थ्य सचिव का बयान

मेक्सिको सिटी : मेक्सिको में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पहला मामला सामने आया है। तामाउलिपास राज्य की स्वास्थ्य सचिव ग्लोरिया मोलिना गामबोआ ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार नए स्ट्रेन का मामला एक अंतरराष्ट्रीय यात्री में पाया गया है जो 29 दिसंबर को यहां आया था।

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि इस यात्री के अलावा उस विमान में मौजूद सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों का टेस्ट नेगेटिव आया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल दिसंबर में ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया था जो कोरोना वायरस से 70 फीसदी अधिक प्रभावी है और जल्दी से लोगों के बीच फैल रहा है। इसके बाद कई देशों ने ब्रिटेन से आने-जाने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था।

Related Articles

Back to top button