रूस में जारी है कोरोना का कहर, 24 घंटे में 19,290 नये मामले

माॅस्को : रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 19,290 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37,38,690 हो गयी है।

इस दौरान कोविड-19 के 456 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 69 हजार को पार कर 69,918 हो गयी।

रूस के कोराेना वायरस प्रतिक्रिया केन्द्र ने सोमवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।

वक्तव्य के मुताबिक रूस के 84 क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,290 नये मामले दर्ज किये गये जिनमें से 1985 लोगों में कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण सामने नहीं आया है।

इन नये मामलों के सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 37,38,690 हो गयी है और प्रतिदिन 0.52 प्रतिशत की दर से मामले बढ़ रहे हैं।

राजधानी माॅस्को में सर्वाधिक 2,382 नये मामले सामने आये हैं। इसके बाद सेंट पीटर्सबर्ग में 2,116 और माॅस्को क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के 1,163 नये मामले सामने आये हैं।

इसके अलावा पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 19,003 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। रूस में अब तक 31,50,763 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।

Related Articles

Back to top button