कोरोना महामारी से तभी लड़ा जा सकता है, जब सभी एकजुट हों: शाह

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से तभी लड़ा जा सकता है, जब समस्त देशवासी एक साथ आएं।

शाह ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘कोरोना से बचाव के केवल तीन मंत्र हैं, मास्क पहनें, दो गज की दूरी रखें, और बार-बार हाथ धोएं।’ उन्होंने सभी से अपील की, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस आह्वान को सुरक्षा मंत्र मानकर न सिर्फ स्वयं को सुरक्षित रखें बल्कि अपने परिजनों, दोस्तों और सहकर्मियों को भी सुरक्षित करें। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से तभी लड़ा जा सकता है जब समस्त देशवासी एक साथ आयें।’

शाह ने कहा, ‘आइए हम सब मिलकर नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना के विरुद्ध चलाए जा रहे इस जनआंदोलन से जुड़ें और सभी को इस महामारी के प्रति जागरूक कर कोरोना मुक्त भारत बनाने में एक अहम भूमिका निभाए।’

मोदी ने कोरोना से बचाव के लिए नारा दोहराते हुए कहा कि ‘जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिठाई नहीं।’ उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और दो गज दूरी का पालन करने की अपील की।

Related Articles

Back to top button