तो इस वजह से बढ़े मध्य प्रदेश में कोरोना मामले, वजह जान कर रह जायेगे हैरान

भोपाल, मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के दस नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,48,597 हो गयी है। इसके अलावा दस संक्रमितों की मृत्यु भी हुयी है।


राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 25,229 सैंपल की जांच में 620 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। सबसे अधिक संक्रमित 169 भोपाल जिले में मिले और इंदौर जिले में 145 की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आयी। इसके अलावा जबलपुर में 43, ग्वालियर में 20, खरगोन में 11, सागर में 14, उज्जैन में 14, रतलाम में 04, रीवा में 11 और धार में 08 संक्रमित मिले हैं।

ये भी पढ़े-कोदो-कुटकी का भी घोषित होगा न्यूनतम समर्थन मूल्य – भूपेश


मौत के दस मामलों में सबसे अधिक चार इंदौर जिले में और भोपाल, खरगोन, उज्जैन, रीवा, बैतूल तथा बड़वानी जिले में एक एक संक्रमितों की मृत्यु हुयी। कोरोना के चलते अब तक राज्य के कुल 3711 नागरिकों की मृत्यु हुयी है।

ये भी पढ़े-प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को करना होगा इन मुश्किलों का सामना


इस बीच राहत की खबर है कि 816 व्यक्ति आज स्वस्थ घोषित किए गए और अब तक कुल 2,37,063 व्यक्ति कोरोना को परास्त कर चुके हैं।
वर्तमान में सक्रिय मामले घटकर आठ हजार के नीचे 7823 पर आ गए हैं। सबसे अधिक सक्रिय मामले इंदौर जिले में 2328, भोपाल जिले में 1978, ग्वालियर में 247 और जबलपुर जिले में 452 हैं।

Related Articles

Back to top button