उत्तराखंड में देहरादून के सागर गर्ग और देवज्योति बने CBSE 12वीं के टॉपर, जानिए टॉप 10 छात्रों की लिस्ट

सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के नतीजे कल घोषित कर दिया गए। सीबीएसई बोर्ड के इस बार के नतीजे बेहद अच्छे आए हैं। ज्यादातर राज्य में छात्रों का रिचार्ज अच्छा ही आया है। वहीं उत्तराखंड की बात करें तो यहां भी जो रिजल्ट आया है वह पिछली बार से बेहतर आया है। वही इस बार 12वीं के नतीजों में देव ज्योति चक्रवर्ती और सागर गर्ग ने पूरे उत्तराखंड में टॉप किया है।

बता दें कि प्रदेश के टॉप 10 छात्रों में 108 छात्र छात्राएं शामिल हैं। हालांकि टॉप करने वाले सागर गर्ग और देवज्योति हैं। वहीं देहरादून रीजन का परिणाम इस साल 83.22% रहा है। यह पिछली बार से बेहतर रहा है।

बता दें कि सीबीएसई ने कल दोपहर 12:00 बजे परिणाम जारी कर दिए थे। पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल देहरादून रीजन की अगर बात करें तो परिणाम काफी अच्छे रहे हैं। पिछले साल जहां 73.57 प्रतिशत छात्र पास हुए थे तो हैं वहीं इस साल 83.22% छात्र पास हुए हैं।

वहीं पिछले साल टॉप 10 में केवल 28 छात्र-छात्राएं थी वह इस साल 101 छात्र-छात्राएं टॉप 10 में शामिल है। जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस बार का रिजल्ट किस तरीके का आया है। आइए उन्हें 101 छात्रों का नाम बताते हैं जिन्होंने इस बार टॉप 10 की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है।

Related Articles

Back to top button