अरुणाचल विधानसभा में बजट 2021-22 पारित

ईटानगर अरुणाचल प्रदेश विधानसभा ने शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट को ध्वनि मत से पारित कर दिया। सदन में बजट पर दो दिनों तक मैराथन चर्चा हुई।

बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने वित्त मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री चौना मे के प्रति आभार व्यक्त किया। कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के बावजूद राज्य में बेहतर वित्तीय प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री ने श्री चौना की प्रशंसा की। अरुणाचल प्रदेश के लिए राजस्व में हिस्सेदारी बढ़ाने के सुझाव को लेकर श्री खांडू ने 15वें वित्त आयोग का आभार भी व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र का हाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार के बजट में शिक्षा तथा स्वास्थ्य क्षेत्र की ओर विशेष ध्यान दिया गया है। इस वित्तीय वर्ष में शिक्षा पर करीब एक हजार करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे।

Related Articles

Back to top button