आम के टिकोरा के लिए भाई ने भाई को पीट-पीटकर कर दिया हत्या

छपरा के अमनौर में भाई ने भाई की पीट पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है मामला अमनौर प्रखंड के धर्मपुर जाफर पंचायत के अमनौर सुल्तान परशुराम गांव का बताया जाता है जहां एक भाई ने अपने ही छोटे भाई की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दिया हैं. मौक़े से मिली जानकारी के अनुसार आम के टिकोला को लेकर एक भाई ने अपने सहोदर भाई को दाँत से गुप्तांग काट किया घायल ,जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

मृतक व्यक्ति स्थानीय थाना क्षेत्र के धर्मपुरजाफर पंचायत स्थित अमनौर सुल्तान परसुरामपुर पोखरा निकट गांव निवासी 59 वर्ष मुन्नी राय पिता स्व देवकी राय बताया जाता है। घटना रविवार की दोपहर का है।हत्या की घटना से मृतक के परिजनों में अचानक दुखो की पहाड़ टूट पड़ी,पत्नी पुत्र बेटी चीत्कार मारकर रो रहे थे।मारपीट में हत्या होने की खबर सुनते ही गांव के लोगो की हुजूम जुट गई,सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुँच,घटना की तहकीकात में जुट गई,ग्रामीणों ने हत्यारा भाई लालू राय को पकड़कर रखा हुआथा,जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा अन्य सभी फरार है।दोनों काफी गरीब असहाय है,घर के भूमि तथा टाटी पलानी को लेकर दोनों बराबर लड़ते झगड़ते रहते थे।आम के पेड़ व टिकोला तोड़ने को लेकर दो दिनों से आपसी झगड़ा चल रहा था,हमेशा झगड़ते रहने के कारण गांव के लोग भी ज्यादा ध्यान नही देते थे।

घटना के सम्बंध में लोगो का कहना है कि मृतक अपने पत्नी के साथ चवर में मवेशी चराने गए हुए थे।पत्नी को चवर में छोड़ घर आया हुआ था,इनका बेटा गेंहू के भूसा लाने निकला हुआ था।घर पर केवल एक लड़की थी।घर पर आते ही दोनों भाई में विवाद शुरू हो गया,लाठी इट पत्थर चलने लगा,इसी दौरान छोटा भाई के परिजनों ने इनपर टूट पड़े।मारपीट के दौरान गुप्तांग को दाँत से काट कर घायल कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।घटना को अंजाम दे सभी फरार हो गए,इसी दौरान ग्रामीणों ने एक को धर दबोचा,तथा पुलिस के हवाले कर दिया।

मृतक मवेशी पालकर घर का गुजारा करता था।इनके तीन पुत्री एक पुत्र है।दो पुत्री की शादी कर चुके थे।घटना की खबर इनकी पत्नी बच्ची देवी को मालूम नही हुई थी,चवर से लौटने पर लोगो की भीड़ व पति के शव को देख अचेत होकर गिर पड़ी,सभी परिजन चीत्कार मारकर रो रहे थे।जिससे गांव में मातम छा गया।मृतक के पुत्र राजन कुमार व पुत्री सुलेखा कुमारी ने बताया कि घर के पिछवाड़ा एक आम का पेड़ है,पेड़ को लेकर भी कई दिनों से विवाद चल रहा था,दो दिन पूर्व कोई बच्चा टिकोला तोड़ लिया,जिसको लेकर दो दिनों से भी लड़ रहे थे।पिता चवर से घर आये हुए थे,अचानक चाचा के सभी परिवार ईट लाठी लेकर टूट पड़े,मारपीट कर पिता की हत्या कर दिया लोग,कई दिनों से हत्या करने की बात कह भी रहे थे।पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्मार्टम के लिए छपरा भेज दिया।अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगी हुई है।

Related Articles

Back to top button