ब्रिटेन ने यूएई, बुरुंडी और रवांडा के साथ किया हवाई यातायात निलंबित

माॅस्को,  ब्रिटेन सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार के मद्देनजर तीन और देशों संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), बुरुंडी और रवांडा को अपनी ‘लाल सूची’ में शामिल करते हुए इन देशों से शुक्रवार से हवाई यातायात पर प्रतिबंध लगा दिया है।
ब्रिटेन के परिवहन राज्य मंत्री ग्रांट शाप्स ने यह जानकारी दी। उन्होंने गुरुवार देर रात ट्विटर पर लिखा, “कल (शुक्रवार 29 जनवरी को दोपहर बाद एक बजे) से हम संयुक्त अरब अमीरात, बुरुंडी और रवांडा के साथ हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगाते हैं और उन सभी को ब्रिटेन की लाल सूची में जोड़ रहे हैं।”

ये भी पढ़ें-जल जीवन मिशन के तहत सरकार का लक्ष्य है हर घर तक पाइप लाइन से पानी पहुंचाना: कोविंद

नए नियमन के तहत जो लोग इन देशों से या उनके रास्ते से यहां भेजे जाएंगे, उन्हें ब्रिटेन में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। यह प्रतिबंध ब्रिटेन और आयरलैंड के नागरिक तथा निवास परमिट के साथ रह रहे किसी भी अन्य देश के नागिरक पर लागू नहीं होगा हालांकि उन्हें घर पर दस दिन के लिए आइसोलेशन में रहना चाहिए। ब्रिटेन में अब तक कोरोना वायरस के 37 लाख से अधिक मामलों की पुष्टि की गयी है और इससे 1,03,126 लोगों की मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button