बाराबंकी : सिंघाड़े की फसल में दवाई डालने के दौरान पलटी नाव, अधेड़ की हुई मौत

बाराबंकी : यूपी के बाराबंकी में सिंघाड़े की फसल में दवाई डालने गए एक अधेड़ युवक की नाव पलटने से तालाब में डूबकर मौत का मामला सामने आया है। जिसके बाद उनके परिवार में मातम छा गया है। बताया जा रहा है कि जब वह व्यक्ति सिंघाड़े की फसल में दवाई डालने गया था तो वहां पर एक तालाब था। इस तालाब में उनकी नाव पलट गई और वह व्यक्ति तालाब में डूब गया।

इसके बाद वहां मौजूद ग्रामीणों ने अधेड़ को तालाब से बाहर निकालने के लिए हर मुमकिन प्रयास किया और उन्हें तालाब से निकाल भी लिया। जिसके बाद वह अधेड़ को तालाब से बाहर निकालकर सिरौलीगौसपुर चिकित्सालय में ले जाकर परिजनों के साथ भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने अधेड़ को मृत घोषित किया।

जानकारी के मुताबिक तालाब में दवाई छिड़काव करने के दौरान नाव पलटने से हुआ हादसा। परिवार में कोहराम मच चुका है और 50 वर्षीय अधेड़ रामप्रकाश पुत्र स्वर्गीय राम खेलावन की सिंघाड़े में दवा छिड़काव करते समय नाव पलटी थी और यह पूरा मामला कोतवाली बदोसराय के हजरतपुर का है।

जितेंद्र शुक्ला बाराबंकी, उत्तर प्रदेश

Related Articles

Back to top button