पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले ने बीजेपी को दिया CAA के समर्थन में ब्रह्मास्त्र !

पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले ने राजनीतिक रूप ले लिया है। जहाँ एक तरफ इस मामले को लेकर भारत ने पाकिस्तान में सिख समुदाय की सुरक्षा की मांग की है। वहीँ, दूसरी तरफ, इसको आधार बनाकर बीजेपी नेता पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय होने के दावों की आड़ में CAA को सही ठहरा रहे हैं।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ट्वीट किए। एक ट्वीट में उन्होंने एक वीडियो शेयर की, जिसमे मुसलमानो द्वारा सिख समुदाय को धमकी दी गई थी। इसके साथ ही पात्रा ने सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी को और सुबूत पेश करने की बात कही। वहीँ, दूसरे ट्वीट में उन्होंने लोगों से वीडियो का इटालियन अनुवाद करने का अनुरोध किया। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस पर पाकिस्तान को बचाने का आरोप भी लगाया।

दूसरी तरफ, बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने इस मामले पर ट्वीट कर लिखा कि ‘पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर धार्मिक उन्मादियों का हमला प्रमाण है कि वहां अल्पसंख्यकों के साथ बुरा बर्ताव होता है।’ इसके आगे उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा कि ‘कांग्रेस पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों की हुई प्रताड़ना को कब स्वीकारेगी।’

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘यह घटना पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के धार्मिक उत्पीड़न और CAA के पीछे धार्मिक अत्याचार को मान्यता देने से मना करने वालों के लिए आंखें खोलने वाली होनी चाहिए।’

Related Articles

Back to top button