चंदे के नाम पर प्रचार कर रही है बीजेपी?

इस वक्त पूरे भारत में राम मंदिर को बनवाने के लिए चंदा इकट्ठा करने का काम किया जा रहा है, आपको बता दें कि इस वक्त पूरे भारत में अलग-अलग टोलियां बनाकर राम मंदिर को बनवाने के लिए मंदिर ट्रस्ट की तरफ से चंदे इकट्ठे करवाने के कार्यक्रम पूरी जोर-शोर से पूरे भारत में चलाया जा रहा है,

चंदा इकट्ठा करवाने के शुरुआती दौर में ही कई करोड़ रुपए अभी तक चंदे में इकट्ठे हो चुके हैं, मगर वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियों का यह कहना है कि चंदे के नाम पर भारतीय जनता पार्टी प्रचार प्रसार कर रही है, जिस पर अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या चंदे के नाम पर भारतीय जनता पार्टी प्रचार प्रसार कर रही है, आइए आपको हम बताते हैं कि चंदे को लेकर जो आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं उसमें क्या है पूरा मामला।

ये भी पढ़ें-जानिए स्वतंत्र देव सिंह कैसे संभाला है बीजेपी को

उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा का चुनाव है, उसके पहले उत्तर प्रदेश में पंचायत का चुनाव है, भारतीय जनता पार्टी के नेता और भावी प्रत्याशी प्रचार प्रसार करते समय यह कह रहे हो कि अयोध्या में काफी भव्य मंदिर बनाया जाएगा जिसमें भारतीय जनता पार्टी का सबसे ज्यादा योगदान है साथ में इस बात का भी चर्चा बीजेपी के नेताओं के द्वारा की जा रही है कि जिस गांव गली क्षेत्र का कोई प्राचीन मंदिर का ढांचा की दुर्दशा सही नहीं है उसको सही कराई जाएगी और उसका जीरोधार कराया जाएगा इसके साथ-साथ अयोध्या ले जाकर भगवान राम का दर्शन कराने की भी वादे जनता से बीजेपी के नेताओं के द्वारा किए जा रहे हैं, यह सारे वादे बीजेपी के नेताओं के द्वारा उस वक्त किया जा रहा है जब वह चंदा लेने लोगों के पास जा रहे हैं, इसी पर विपक्षी पार्टी बीजेपी के ऊपर आरोप लगा रही हैं कि, बीजेपी के लोग मंदिर के चंदे के नाम पर प्रचार प्रसार कर रहे हैं क्योंकि बीजेपी के नेताओं के द्वारा चंदा इकट्ठा करने का काम किया जा रहा है, यही वह मुद्दा है जिससे उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर से सरगर्मियां तेज हो गई है और आरोप-प्रत्यारोप के लगातार बाढ़ एक बार फिर से एक दूसरे पर छोड़े जा रहे हैं और बीच में फिर से राम मंदिर है

Related Articles

Back to top button