बिहार: नई सरकार बनने के बाद विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू, 27 नवंबर तक चलेगी कार्यवाही

पटना : 17वीं बिहार विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू होने जा रहा है, इस सत्र के दौरान हर किसी को covid-19 के संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। ये सत्र 5 दिवसीय है,
आपको बता दें कि इस बार 105 सदस्य ऐसे हैं जो पहली बार चुनाव जीतकर सत्र में पहुंचे हैं तो वहीं 98 सदस्य ऐसे हैं जो दूसरी बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं और 40 सदस्य ऐसे हैं जो कि काफी समय के बाद जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं, ये सभी लोग आज पद-गोपनियता की शपथ लेंगे।

ये हैं पांच दिनों का कार्यक्रम

23 और 24 नवम्बर को नवनिर्वाचित सदस्यों द्वारा शपथ दिलाया जाएगा।
उसके बाद 25 को विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन होगा।
26 को सेंट्रल हॉल में ही राज्यपाल विधानमंडल के समवेत बैठक को संबोधित करेंगे।
27 को राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर सरकार उत्तर देगी।
आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी लेकिन बहुमत नहीं मिला

Related Articles

Back to top button