बैतूल : पचमढ़ी जाते समय गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, 1 घायल 

बैतूल। एक स्वीफ्ट कार के चालक का संतुलन बिगडऩे से कार अनियंत्रित हो गई और 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में एक कार सवार की जहां मौत हो गई वहीं एक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बुधवार सुबह की है।
पुलिस अस्पताल चौकी प्रभारी सुरेंद्र वर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के परतवाड़ा से चार युवक स्वीफ्ट कार क्रमांक एमएच 30 ए जेड 5942 में सवार होकर पचमढ़ी जा रहा थे। जैसे ही कार ताप्ती घाट में सामने से आए रहे ट्रक की लाइट पडऩे पर चालक से अनियंत्रित हो गई और चालक ने कार से अपना संतुलन खो दिया। कार सीधे 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में मौके पर ही आकाश पुत्र सुभाष पालेकर (28)  निवासी आकोला की मौत हो गई, जबकि प्रदीप पुत्र छगन बंगुवाले उम्र (30) वर्ष घायल हो गया। घायल सहित अन्य सवारों को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने पर घायल को नागपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button