“भारत नहीं खेलेगा एशिया कप.. क्योंकि पाकिस्तानी है चेयरमैन”, BCCI का आया जवाब.. बताई खबर की सच्चाई

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप 2025 से भारत के हटने की खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। BCCI के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने साफ किया है कि इस तरह की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने अभी तक एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के किसी आयोजन को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है और इस तरह की अफवाहें निराधार हैं।

BCCI सेक्रेटरी ने दी स्पष्ट जानकारी

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में कहा –

“एशिया कप से भारत के हटने की खबरें सही नहीं हैं। बोर्ड ने आगामी ACC आयोजनों पर न तो कोई चर्चा की है और न ही कोई कदम उठाया है। ACC को कुछ लिखना तो दूर की बात है। इस समय हमारा मुख्य ध्यान मौजूदा IPL और उसके बाद होने वाली इंग्लैंड सीरीज पर है।”

मीडिया रिपोर्ट्स में था बड़ा दावा

सोमवार सुबह कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारत एशिया कप 2025 से हटने का मन बना चुका है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान को करनी है। बताया गया था कि पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी, जो कि ACC के अध्यक्ष और PCB के चेयरमैन भी हैं, उनकी भूमिका को लेकर BCCI में असहमति है। इसके अलावा, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति और गहरी हो गई है।

सितंबर में भारत में होना है एशिया कप

2025 का एशिया कप इस साल सितंबर में भारत की मेजबानी में खेला जाना है। लेकिन यदि भारत टूर्नामेंट से हटता, तो आयोजन पर संकट गहरा सकता था।
भारत के बिना ब्रॉडकास्टर्स के पीछे हटने की आशंका जताई जा रही थी, जिससे टूर्नामेंट रद्द होने की नौबत भी आ सकती थी।

इमर्जिंग वुमन एशिया कप से हटने की खबर

हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि BCCI ने अगले महीने श्रीलंका में होने वाले इमर्जिंग वुमन एशिया कप से मौखिक रूप से हटने की जानकारी दे दी है। इस पर BCCI की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

2023 में हाईब्रिड मॉडल पर खेला गया था टूर्नामेंट

पिछले साल 2023 में एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाकर खेलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल पर आयोजित किया गया था।
भारत के मैच श्रीलंका में करवाए गए थे और फाइनल भी वहीं हुआ था। भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया था।

चैंपियंस ट्रॉफी भी हाईब्रिड मॉडल पर खेली गई

फरवरी 2025 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था। भारत के सभी मैच दुबई में आयोजित किए गए थे। इससे पहले भी भारत ने पाकिस्तान में जाकर कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है।

2008 मुंबई हमले के बाद से बंद है पाकिस्तान दौरा

  • भारतीय टीम ने आखिरी बार 2007-08 में पाकिस्तान दौरा किया था।
  • 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से साफ इनकार कर दिया था। तब से अब तक भारत और पाकिस्तान केवल ICC और ACC टूर्नामेंटों में ही आमने-सामने हुए हैं।
  • 2013 के बाद से दोनों टीमें 13 वनडे और 8 टी-20 मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेल चुकी हैं।

पाकिस्तान में भी हो चुके हैं आतंकी हमले

पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लंबे समय तक ठप रहा क्योंकि 2009 में श्रीलंकाई टीम पर लाहौर में आतंकी हमला हुआ था। इसके बाद से ही अंतरराष्ट्रीय टीमें पाकिस्तान में खेलने को लेकर सतर्क हैं, और भारत की स्थिति इसमें स्पष्ट रही है।

Related Articles

Back to top button