बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र ने रेपो दर से जुड़ी ब्‍याज दर 0.15 फीसदी घटाई

नई दिल्‍ली/मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने दिवाली से पहले ग्राहकों को तोहफा दिया है। बैंक ने रेपो दर से जुड़ी लोन की ब्याज दर (आरएलएलआर) 0.15 फीसदी घटा दी है। इस कटौती के साथ रेपो दर से जुड़ी लोन की नई ब्याज दरें 6.90 फीसदी रह गई हैं।

बैंक ने सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि उसके खुदरा और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) लोन आरएलएलआर से जुड़े हैं। नई दरें सात नवम्‍बर से प्रभावी हो गई है। इससे पहले भी बैंक ने ग्राहकों को होम लोन, कार लोन और गोल्ड लोन पर प्रोसेसिंग चार्ज माफ कर दिया था।

बैंक के कार्यकारी निदेशक हेमंत टमटा ने कहा कि आरएलएलआर में की कटौती हमारे आवास लोन, कार लोन, स्वर्ण लोन, शिक्षा लोन और व्यक्तिगत लोन के साथ-साथ एमएसएमई लोन को और अधिक आकर्षक एवं सस्ता बनाती है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा भी एक नवम्‍बर से अपने आरएलएलआर में 0.15 फीसदी की कटौती कर 6.85 फीसदी कर चुका है।

Related Articles

Back to top button