अहमदाबाद : काठवाड़ा में इंक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 15 दमकल गाड़िया मौके पर

अहमदाबाद। अहमदाबाद में पिराना केमिकल फैक्ट्री में लगी आग की अभी जांच पूरी भी हो पाई थी कि आज शहर के कठवाड़ा-सिंगरवा रोड पर फॉर्च्यून एस्टेट में स्काई इंक की फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी भीषण है कि दमकल विभाग की करीब 15 टीमें मौके पर आग पर काबू पाने में लगी हैं। किसी के हताहत होने की अभी कोई खबर नही हैं।
बताया गया है कि काठवाड़ा-सिंगरवा रोड पर फॉर्च्यून एस्टेट में स्काई इंक नामक कंपनी में दोपहर बाद लगभग चार बजे आग लग गई। आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की लगभग15 टीमें मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। आग के दौरान कंपनी में किसी के फंसे होने की कोई सूचना नहीं है। इस बीच पुलिस भी काठवाड़ा पहुंच गई।
इस बीच केमिकल इंडस्ट्री एसोसिएशन ने आज फायर एनओसी का मुद्दा फिर उठाया। उनका कहना है कि शहर में नरोडा से आसपास के राजमार्ग पर अधिकांश कारखानों में फायर एनओसी नहीं है। चूंकि यह स्थान नगर निगम के क्षेत्र में नहीं है, इसलिए निगम उन्हें फायर एनओसी नहीं दे रहा है।

Related Articles

Back to top button