सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखने के लिए हापुड़ में बैंक ने शुरु की मोबाइल कैश वैन की सुविधा, निकाल सकेंगे इतने पैसे

लॉकडाउन के दौरान लोगों को बैंक से कैश निकालने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कहीं ना कहीं सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरीके से फॉलो नहीं हो पा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए  हापुड़ में रेलवे बैंक शाखा के द्वारा मोबाइल कैश वैन की सुविधा शुरू की गई है।  जिसके अंतर्गत खाता धारक लॉक डाउन के दौरान आधार कार्ड के द्वारा 10 हजार तक की राशि अपने बैंक खाते से निकाल सकते हैं। इंडियन बैंक के खाताधारकों के अलावा बाकी बैंक के खाता धारक भी आधार कार्ड की सहायता से इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। यह सुविधा हापुड़ जिले के सभी गांवों में प्रदान की जाएगी। जिससे लोगो को बैंक से कैश निकालने में हो रही दिक्कत से निजात मिल सके। इस तरह लोग अपने खातों से पैसे निकाल पायंगे। साथ ही बैंक में भीड़ भी नहीं लगेगी। इसी को देखते हुए बैंको ने यह सुविधा मुहैया कराई है। जिससे लोगों की बैंक और ग्रामीण क्षेत्र की शाखा में अनावश्यक रूप से भीड़ इकट्ठा न हो सके और इसके द्वारा सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करते हुए लोग अपना-अपना पैसा निकाल सकें।

गौरतलब है कि देश में 21 दिन का लॉक डाउन है। इस दौरान घर से निकलना बिल्कुल मना है। ऐसे में लोगों को बैंक जाने में काफी परेशानी तो हो ही रही है ऐसे में लोग एक साथ पबैंक पहुंचकर इकट्ठा न हों। इसका ध्यान रखा जा रहा है। मोबाइल कैश वैन लोगों को पैसे निकालने में काफी सुविधा होगी। आपको बता दें कि लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए सरकारी कर्मचारियों, प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले बैंक में हैंड सैनेटाइज और हाथ धोने के लिए साबुन और पानी की व्यवस्था की भी खबर आई थी। बैंक में लोग पैसे जमा कराने पहुंचते हैं और निकालने भी। ऐसे में आरबीआई की तरफ से कैश के बजाय ऑनलाइन पैसे निकालने की ज्यादा अपील की गई थी।

Related Articles

Back to top button