इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी एंबेसी के पास रॉकेट से हुआ हमला, कोई हताहत नहीं

इराक में कल अमेरिकी बेस पर ईरान ने हमला किया था। जिसके बाद आज भी इराकनकी राजधानी बगदाद में रॉकेट से हमला किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार ये हमला बगदाद के ग्रीन ज़ोन में हुआ है। वो इलाका जहां अमेरीकी एंबेसी के अलावा कई और देशों के एंबेसी भी हैं। रिपोर्ट्स में बताया गया कि ये रॉकेट अमेरिकी एंबेसी के बेहद करीब गिरा है साथ ही इसमें किसी के भी हताहत होने की बात सामने नहीं आई है।

ये हमला किसने किया ये अभी पता नहीं लग पाया है क्योंकि किसी ने भी अबतक इस हमले कि ज़िम्मेदारी नहीं ली है। वहीं अमेरिकी सेना के एक प्रवक्ता बी कैगनीस ने भी इस हमले की पुष्टि की है। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा है कि रॉकेट से ये हमला स्थानीय समयक के मुताबिक रात 11:45 पर हुआ। जिसने किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

Related Articles

Back to top button