बिहार बीजेपी अध्यक्ष के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, लोकसभा चुनाव का मामला

बिहार में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हो गया है। जायसवाल के खिलाफ लोक सभा चुनाव 2019 के दौरान लोगो को भड़काने और मारपीट करने का आरोप है। उनके साथ ही अन्य 9 नामित आरोपियों के खिलाफ भी गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया गया है। बता दें कि संजय जायसवाल को गत सितम्बर ही बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया था।

जानकारी के अनुसार, बीजेपी नेता के खिलाफ यह शिकायत घोड़ासहन थाना में दर्ज है। मामले को लेकर ASP शैशव यादव ने जांच में आरोपो के खिलाफ साक्ष्य मिलते ही गिरफ्तारी और कुर्की जब्ति के निर्देश दे दिए हैं। इसके साथ ही दूसरे पक्ष के 12 लोगो पर भी आरोप की पुष्टि हुई है। बता दें कि ये शिकायत 12 मई 2019 को मतदान के दौरान हुई मारपीट की घटना को लेकर दर्ज है । दरअसल घोड़ासहन के नगरवा स्कूल मतदान केंद्र में मतदान के दौरान कुछ लोगों के बीच मारपीट की घटना सामने आई थी। जिसमे बीजेपी नेता संजय जायसवाल सहित दर्जन भर लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गयी थी।

अविनाश कुमार की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button