जुमे की अलविदा नमाज और कोविड-19 पर नीचे से प्रशासन और ऊपर से ड्रोन ने की निगरानी

अमेठी- वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जहाँ मन्दिर ,मस्जिद, गिरजाघर व गुरुद्वारा मे सभी जगह प्रशासन द्वारा इबादत करने के लिए रोक लगाया गया है ।कोई भी व्यक्ति किसी भी धार्मिक जगहो पर इकठ्ठा होकर इबादत नही कर रहा है ।और मस्जिदों मे भी एक साथ नमाज अदा करने के लिए प्रशासन द्वारा मना किया गया है ।इसी के तहत माहे रमजान की आखिरी जुमा अलविदा की नमाज मुस्लिम भाइयों ने मस्जिद न पढ कर अपने अपने घरो मे अदा की ।और लाकडाउन का पालन किया।

बताते दे की माहे रमजान का महीना पाक का महीना होता है ।इस महिने मे आखरी जुमे की नमाज अलविदा का अलग महत्व होता है ।लेकिन इस बार लोगों ने अलविदा की नमाज घर मे ही रह कर अदा की और लोगों की सलामती के लिए दुआ मागी। वही सुरक्षा की दृष्टि से अमेठी के जामा मस्जिद पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही ।

साथ ही साथ आपको बताते चलें क़स्बे स्थित जामा मस्जिद पर उपजिलाधिकारी यॉगेन्द्र सिंह व क्षेत्राधिकारी पीयूष कांत राय , थाना प्रभारी श्यामसुंदर सहित पुलिस बल के साथ मुस्तैद नजर आए वही सोशल डिस्टेंसिंग तथा लाक डाउन को सही से पालन करने का निवेदन किया ज्ञात हो रमजान के महीने में आज अलविदा की नमाज पर लोगो से घरो में नमाज पढ़ने की अपील की थाना प्रभारी श्याम सुंदर भी मुस्तैद रहे वही लॉक डाउन को दृष्टिगत रखते हुए लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा वही आप को बता दे कि आज रमजान के जुमा की अलविदा की नमाज को।लेकर मस्जिदों पर ड्रोन से नजर रखी गयी वही कस्बे में ड्रोन द्वारा सुरक्षा व्यबस्था का भी जायजा लिया गया

Related Articles

Back to top button