उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी, दो पक्षियों के मृत पाये जाने से लोगों में फैला दहशत

उत्तर प्रदेश: प्रदेशों में बर्ड फ्लू फैलने के बाद उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी है। प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में भी दो दिनों में दो पक्षियों के मृत पाये जाने पर लोग बर्ड फ्लू की आशंका से डरे हुए है। बताते चले जिले के बाँसी कस्बे के माधव पार्क के पास कल एक कौवा मृत पड़ा था और आज जिला मुख्यालय पर स्टेडियम के पास एक उल्लू मृत पड़ा मिला है। उल्लू के मौत की सूचना पर मौके पर वन विभाग के कर्मचारियों ने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिये पशु चिकित्सक के पास ले गये।

पक्षियों के मरने से लोगों में दहशत

यह भी पढ़े-सरकार की जिम्मेदारी निभाने में अखिलेश थे अव्वल तो विपक्ष की जिम्मेदारी में भी है सबसे आगे

जिले में पक्षियों के मौत होने पर वर्ड फ्लू की आशंका से इनकार करते हुये वन दरोगा ने बताया कि उल्लू का पोस्टमार्टम कराया गया है मौत का कारण जो पशु डॉक्टर ने बताया है वो करंट लगने की वहज सामने आयी हैं। न ही कौवे में वर्ड फ्लू के लक्षण मिले है और न ही उल्लू में। किसी को भी डरने की जरूरत नही है। वर्ड फ्लू होने पर 1अधिक संख्या में पंक्षी तड़प तडप कर मरते है। उनके मुख से झाग आता है और नाक से खून आता है। फिर इसको लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है और अगर कही भी अचानक से पक्षियों के मरने की जानकारी मिले तो उसे छुए नही तुरंत उसकी सूचना वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग के लोगो दे।

Related Articles

Back to top button