अफगानिस्तान : 23 से 28 अक्टूबर के बीच हमलों में 58 नागरिक मारे गए

काबुल। अफगानिस्तान में हुए एक सर्वे के अनुसार 23 से 27 अक्टूबर के बीच हुए धमाकों और सशस्त्र हमलों में कम से कम 58 नागरिकों की मौत हो गई और 143 से ज्यादा घायल हो गए।

यह घटनाएं काबुल ,गजनी, खोस्ट और जाबुल प्रांत में हुई। इसी में से एक घटना काबुल के एक शिक्षण संस्थान के बाहर हुई जिसमें 30 लोग मारे गए। इनमें ज्यादातर छात्र थे और 77 लोग घायल हो गए।

एक और हमला खुश प्रांत में मंगलवार को हुआ जिसमें सात हमलावर 3 बारूद से भरी गाड़ियों के साथ आए थे। इस हमले में 05 नागरिक मारे गए और 33 अन्य घायल हो गए। इसी दिन काबुल में हुए धमाके में 05 नागरिक मारे गए और 13 अन्य घायल हो गए।

अफगानिस्तान के स्वतंत्र मानव अधिकार आयोग के रिपोर्ट के अनुसार पिछले 4 दिनों में उग्रवादी हमले में 30 बच्चों ने अपनी जान गवाई हैं।

अफगानिस्तान के मानव अधिकार आयोग के प्रवक्ता जबीहुल्लाह फरहांग ने कहा कि अफगानिस्तान में संघर्ष विराम की सख्त आवश्यकता है और हमलावरों को अफगानिस्तान के लोगों के मानव अधिकार का हनन बंद करना होगा।

Related Articles

Back to top button