अफगानिस्तान: जाबुल में जवाबी कार्रवाई में 5 तालिबानी विद्रोही मारे गए

काबुल। अफगानिस्तान के दक्षिणी जाबुल प्रांत में झड़प के दौरान 5 तालिबानी विद्रोही मारे गए जिसमें एक कमांडर भी था। वह उन कैदियों के समूह में था, जिनको काबुल में अधिकारियों के द्वारा अमेरिका के साथ किए गए करार के तहत जेल से रिहा किया गया था।

स्थानीय पुलिस प्रमुख हिकमत उल्लाह कोचि ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि अहमद शाह तालिबानी कमांडर था जो कि हाल ही में रिहा किए गए 5000 तालिबानी कैदियों के समूह में से था।

हिकमत उल्लाह ने आगे कहा कि यह आतंकवादी अफगान सुरक्षा बल के स्थानीय नाके पर हमला कर रहे थे, उसी दौरान जवाबी कार्रवाई में मारे गए हैं।

इसी तरह अफगानिस्तान के कुंदूज में एक धमाका हुआ, जिसमें हताहतों की संख्या 10 और मृतकों की 5 है।

अफगान सेना के 217 पामीर कॉर्प्स के अनुसार कुंदूज के आठवें जिले के तरणब क्षेत्र में 5 विद्रोही मारे गए,जिसमें कमांडर फरीद जो कि मोहम्मद के नाम से जाना जाता था, शामिल था और 5 अन्य घायल हुए हैं। हालांकि तालिबान ने दोनों घटनाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की।

Related Articles

Back to top button